Delhi एयरपोर्ट पर Spicejet विमान की इमरजेंसी लैंडिग, 140 यात्रियों को सुरक्षित निकाला

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। दिल्ली से श्रीनगर आ रहे स्पाइसजेट (Spicejet) विमान की इमरजेंसी लैंडिग दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई। जिसके बाद 140 यात्रियों को विमान से सुरक्षित नीचे उतारा गया।

बताया जा रहा है कि उड़ान के कुछ ही देर बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई। मिली जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण कॉकपिट में फायर अलार्म की आवाज सुनाई दी। इसके साथ अलार्मिंग लाइट जलने लगीं। जिसकी वजह से फ्लाइट के पीछे कार्गो में आग लगने से धुआं निकलने लगा। इसे लेकर विमान को बीच हवा से वापस लौटा। इसे एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्पाइसजेंट (Spicejet) विमान में कुल 140 यात्री सवार थे। इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ। विमान की जांच में आग या धुएं की बात नहीं सामने आई है।

आपको बता दें कि स्पाइसजेट (Spicejet) के विमान ने मंगलवार यानि 18 अप्रैल को दिल्ली से श्रीनगर जाने के लिए उड़ान भरी थी। मगर कार्गों में अचानक आग लगने के संकेत मिलने पर कॉकपिट में फायर अलार्म बजने लगा। इस वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली के इंदिरा एयरपोर्ट पर करानी पड़ी। पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित लैंड कराना पड़ा। यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद कार्गो और विमान की गहराई से जांच की गई। मगर कही भी आग या धुएं का पता नहीं चला।

Also Read :- यूपी में कोई माफिया नहीं फैला सकता आतंक, अपनी पहचान लेकर हर जिला सुरक्षित : सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.