EOW जल्द करेगी गोविंदा से पूछताछ, जानें क्या है मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: फिल्म अभिनेता गोविंदा से ओडिशा की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग 1000 करोड़ रुपये के पोंजी स्कैम मामले में पूछताछ करने वाली है हालांकि गोविंदा इस मामले में न तो आरोपी हैं और न ही उनपर संदेह है। वहीं पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू के अधिकारी जल्द मुंबई जाएंगे।

जानकारी के अनुसार सोलर टेकनो अलायंस ने कथित तौर पर क्रिप्टो इन्वेस्टेमेंट वेंचर के ज़रिए गैरकानूनी पोंजी स्कीम चलाई, वहीं इस कंपनी की दुनिया के कई देशों में ऑनलाइन मौजूदगी है।

दूसरी ओर आरोप है कि स्कीम के ज़रिए कंपनी ने भारत के कई शहरों में 1000 करोड़ रुपये का स्कैम किया। वहीं इस ऑनलाइन पोंजी स्कीम के ज़रिए कंपनी ने अनधिकृत तरीके से 2 लाख से ज्यादा लोगों से करीब 1000 करोड़ रुपये जमा करवाए। बता दें गोविंदा ने इस कंपनी का प्रचार किया था, जहाँ उन्होंने कंपनी के लिए प्रमोशनल वीडियो भी बनाए थे। इसी को लेकर इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग के अधिकारी अधिक जानकारी जुटाने के लिए गोविंदा से सवाल जवाब करने वाले हैं।

Also Read: Dream Girl 2 गाड़ रही झंडे, जवान के बीच बना रही अपनी पहचान

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.