UP: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की कार्रवाई, शाइस्ता परवीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Sandesh Wahak Digital Desk : मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। ED ने शाइस्ता परवीन के खिलाफ लखनऊ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

मिली जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने तीन साल पहले मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। जांच में अतीक अहमद की चल, अचल और बेनामी संपत्तियों का पता लगाया गया था। ईडी ने साबरमती जेल में बंद रहे अतीक अहमद के बयान भी दर्ज किए थे। उसके बाद ईडी ने अतीक और शाइस्ता के नाम पर विभिन्न बैंकों में खोले गए खातों को सीज किया था। इसके साथ ही ईडी ने अंदावा झूंसी में अवैध जमीन को भी जब्त किया था। यह जमीन शाइस्ता के नाम पर थी। ईडी के मुताबिक, दोनों के नाम पर करीब 8 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली थी।

उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है। बता दें कि इसी साल 24 फरवरी को राजू हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। कार से बाहर निकलते वक्त शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस हमले में उमेश पाल के 2 गनर्स की भी जान गई थी।

सूत्रों की मानें तो ईडी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए अतीक के करीबी कई बिल्डरों के ठिकानों पर छापामारी की थी। इस दौरान ईडी ने अहम दस्तावेज, नकदी और आभूषण जब्त किए थे। अब ईडी ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कोर्ट में शाइस्ता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। ईडी अन्य आरोपियों के खिलाफ जल्द चार्जशीट दाखिल कर सकती है।

Also Read : सीएम योगी ने देखा यूपी पुलिस और एनएसजी का शौर्य, गांडीव-5 कार्यक्रम का किया अवलोकन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.