Excise policy scam: 17 अप्रैल तक बढ़ी सिसोदिया की न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली: सीबीआई की एक अदालत ने आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी।

मनीष सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल के समक्ष पेश किया गया। जिन्होंने जांच एजेंसी के अनुरोध पर पूर्व उपमुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी।

सीबीआई ने अदालत को बताया कि घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में जांच महत्वपूर्ण चरण में है।

सिसोदिया को 2021-22 के लिए आबकारी नीति तैयार करने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें :- झांसी रेलवे स्टेशन पर दो महिलाओं से दुष्कर्म, सेना के दो जवान गिरफ्तार, एक फरार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.