रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसक झड़क, ममता बनर्जी ने बीजेपी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

खेजुरी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जानबूझकर राज्य के अल्पसंख्यक इलाकों में बिना अनुमति के रैलियां निकाल रहे हैं।

बनर्जी की यह टिप्पणी हुगली जिले के रिषड़ा और सेरामपुर में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद आई है।

बनर्जी ने यहां ठाकुरनगर मैदान में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में कहा कि ‘रामनवमी का जुलूस पांच दिनों तक क्यों निकाला जाएगा? आप ऐसी रैलियां उस दिन निकाल सकते हैं जिस दिन यह मनाया जाता है। हमें कोई आपत्ति नहीं होगी…. लेकिन अपने साथ हथियार लेकर न जाएं’।

ममता बनर्जी ने दावा किया ‘भाजपा बिना अनुमति के ऐसे जुलूसों के साथ जानबूझकर अल्पसंख्यक इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं। कल रिषड़ा में भी उन लोगों ने रैली निकाली जिसमें लोग हथियार लिये हुए थे।

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार को रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा जिले के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई थी, जिसमें 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें :- Excise policy scam: 17 अप्रैल तक बढ़ी सिसोदिया की न्यायिक हिरासत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.