ओलंपिक 2028 में बढ़ेगा रोमांच, क्रिकेट ने मारी एंट्री

OLYMPIC GAMES: मुंबई में चल रही इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी की बैठक में साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर शामिल करने का फैसला ले लिया गया है। वहीं क्रिकेट के अलावा 4 अन्य खेलों को भी इस ओलंपिक गेम्स में शामिल किया गया है, 128 साल के बाद ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट की वापसी हो रही है।

साल 2028 में अमेरिका में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट के अलावा जिन 4 खेलों को शामिल किया गया है, उसमें बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल और लैक्रोस हैं। बता दें इन खेलों को लेकर सहमति पहले ही बन गई थी, जिसका आधिकारिक एलान 16 अक्टूबर को कर दिया गया।

बता दें क्रिकेट को टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें हर ओलंपिक होस्ट सिटी को किसी भी खेल को शामिल करने के लिए कुछ सालों पहले ही इसकी अनुमति लेनी होती है। मुंबई में आयोजित IOC की बैठक में थॉमस बाच ने इन खेलों को शामिल करने का एलान किया।

ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल की वापसी के बाद इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एक बड़ी जीत मानी जा रही है। इससे क्रिकेट को एक ग्लोबल स्पोर्ट्स बनाने में उन्हें काफी मदद मिलेगी, इसके पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट के इवेंट को आयोजित किया गया था।

Also Read: Rohit Sharma के वनडे में 300 छक्के पूरे, भारत-पाक मैच में टूटे कई रिकॉर्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.