Rohit Sharma के वनडे में 300 छक्के पूरे, भारत-पाक मैच में टूटे कई रिकॉर्ड

Ind Vs Pak Match: वनडे वर्ल्ड कप (ODI WorldCup) में भारत ने रिकॉर्ड 8 वीं बार पाकिस्तान को हराया, जहाँ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने 7 विकेट से मुकाबला जीता। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 6 छक्के लगाकर 86 रन की पारी खेली, आज वह पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान बने।

दूसरी ओर शनिवार को खेले गए मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 4 रिकॉर्ड बनाए, जहाँ रवींद्र जडेजा भारत में 100 वनडे विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बने। बता दें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 6 छक्के लगाए, जिसके साथ पाकिस्तान के खिलाफ बतौर वनडे कप्तान उनके 17 छक्के हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार रोहित पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं, जहाँ उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 18 वनडे में 15 छक्के लगाए थे।

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन की पारी खेलने के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वर्ल्ड कप चेज में 723 रन हो गए, जहाँ टारगेट का पीछा करते हुए रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वर्ल्ड कप में टारगेट का पीछा करते हुए 656 रन बना रखे हैं।

Also Read: ICC ODI Rankings: भारत टॉप में बरकरार, जान लीजिये पाकिस्तान का हाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.