पीलीभीत में खेत की रखवाली कर रहे किसान की पीट-पीटकर हत्या

पीलीभीत जिले के हजारा थाना इलाके के एक गांव के बाहर बनी झोपड़ी में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हमलावरों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्‍या कर दी।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के हजारा थाना इलाके के एक गांव के बाहर बनी झोपड़ी में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हमलावरों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हजारा थाना क्षेत्र के भगवानपुरी बाजारघाट बेल्हा निवासी हरदेव सिंह (45) खेत की रखवाली करने के लिए झोपड़ी में सो रहा था। उन्होंने बताया कि रविवार की रात कुछ बदमाशों ने उसे बांधकर पीट-पीटकर मार डाला।

पीलीभीत की अन्य खबर: गैंगस्टर-टेरर फंडिंग के खिलाफ एक्शन में NIA, यूपी समेत 8 अन्य राज्यों के 70 ठिकानों पर रेड

उन्होंने बताया कि पहले बदमाशों ने हरदेव को पीट-पीटकर उसके हाथ पैर तोड़े और उसके बाद हत्या कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह किसान अपने खेत पर गए तो देखा खून से लथपथ सिंह का शव पड़ा है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया कि हजारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Also Read: वाराणसी : बेकाबू स्कूल बस ने CRPF जवान को रौंदा, मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.