मैनपुरी में पिता ने मारी पत्रकार बेटे को गोली, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Sandesh Wahak Digital Desk : मैनपुरी जिले के औंछ क्षेत्र में एक पत्रकार की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि इस हत्याकांड के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि मैनपुरी जिले के ओरछा कस्बे के निवासी एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के स्थानीय संवाददाता राजीव यादव को उसके पिता विजयपाल ने आपसी विवाद के बाद राइफल से गोली मार दी। उन्होंने बताया कि यादव की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि अपने बेटे की हत्या करने के बाद विजयपाल थाने पहुंचा और अपना अपराध कुबूल कर लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजन के मुताबिक विजयपाल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजीव यादव की अपने घर के बाहर मोबाइल फ़ोन की दुकान थी,लेकिन उसके पिता विजयपाल उसे वहां से दुकान हटाने के लिए कहते थे । इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम मामले ने ज्यादा तूल पकड़ लिया और पाल ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Also Read: शर्मनाक: बीच सड़क महिलाओं को गिराकर बेरहमी से पीटा, तमाशबीन बने ग्रामीण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.