जल्द सस्ता होगा Flight Ticket, डीजीसीए ने जारी किया यह नया आदेश

Flight Ticket Fare : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक निर्देश जारी किया है, जिसमें यात्रियों के लिए उड़ान के आधार पर किराए को और अधिक किफायती बनाने की बात कही गई है, इसमें एयरलाइंस द्वारा निर्धारित हवाई किराए में उनके द्वारा प्रदान की गई कुछ सेवाओं के लिए शुल्क भी शामिल है।

नियामक का कहना है कि फीडबैक के आधार पर यह महसूस किया गया है कि कई बार एयरलाइंस द्वारा प्रदान की जाने वाली इन सेवाओं की यात्रियों को यात्रा के दौरान आवश्यकता नहीं होती है।

वहीं इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि सेवाओं और उनके शुल्कों को हटा देने से मूल किराया अधिक किफायती हो सकता है और उपभोक्ताओं को उन सेवाओं के लिए भुगतान करने का विकल्प मिल जाता है, जिनका वह लाभ उठाना चाहता है।

इन सर्विस पर देना पड़ता है एक्स्ट्रा चार्ज

आपको बता दें डीजीसीए ने सात ऐसी सेवाओं की एक सूची का उल्लेख किया है, जिन्हें यदि टिकट की लागत से अलग कर दिया जाए तो आधार किराया अधिक किफायती हो सकता है।

वहीं इस लिस्ट में बैठने की व्यवस्था, भोजन/नाश्ता/पेय शुल्क (पीने के पानी को छोड़कर), एयरलाइन लाउंज का उपयोग करने के लिए शुल्क, चेक-इन बैगेज शुल्क, खेल उपकरण शुल्क, संगीत वाद्ययंत्र गाड़ी, मूल्यवान सामान की विशेष घोषणा के लिए शुल्क आदि शामिल है।

ऐसे सस्ता होगा टिकट | Flight Ticket Fare Cheapest 

बता दें एयरलाइन बैगेज पॉलिसी के रूप में अनुसूचित एयरलाइनों को मुफ्त बैगेज भत्ता के साथ-साथ ‘शून्य बैगेज/नो-चेक-इन बैगेज किराया’ की पेशकश करने की अनुमति दी जाएगी।

वहीं यह इस शर्त के अधीन होगा कि ऐसी किराया योजना के तहत टिकट बुक करने वाले यात्री यदि यात्री एयरलाइन काउंटर पर चेक-इन के लिए सामान लेकर आता है तो लागू होने वाले शुल्कों के बारे में अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही यह लागू शुल्क टिकट की बुकिंग के समय यात्री को प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएंगे और टिकट पर प्रिंट भी किए जाएंगे।

Also Read : Jio Cinema Premium Plan : मंथली प्लान अब ₹29 में, मिलेगी यह खास सुविधा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.