Most Expensive Spell In IPL History: मोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, एक मैच में इन गेंदबाजों ने लुटाए सर्वाधिक रन

Most Expensive Spell In IPL History: इसबार के आईपीएल में हर दिन नए रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं. यही वजह है कि इस सीजन को लेकर दर्शकों में अलग तरीके का जुनून देखने को मिल रहा है. हालांकि, ये सीज़न गेंदबाजों के लिए ज़्यादा अच्छा साबित होता नहीं दिख रहा है.

इसी क्रम में गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह IPL के इतिहास में किसी एक मैच में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. तो आइए एक नज़र डालते हैं. इस IPL में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाजों पर.

मोहित शर्मा

Most Expensive Spell In IPL History

IPL 2024 के 40वें मैच में GT का सामना DC से हुआ. इस मुकाबले में GT के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहित ने अपने 4 ओवर के कोटे में रिकॉर्ड 73 रन खर्च किए. इस बीच वह कोई सफलता भी नहीं ले सके. उनके खिलाफ विपक्षी टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी की. विशेष रूप से पारी का 20वां ओवर करते हुए मोहित ने 31 रन लुटाए. पंत ने उन्हें उस ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाए थे.

बसिल थंपी

Most Expensive Spell In IPL History

मोहित शर्मा ने बसिल थंपी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। जो IPL में 70 या अधिक रन देने वाले एकमात्र अन्य गेंदबाज हैं। IPL 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए थंपी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ बिना विकेट लिए 70 रन दिए थे. RCB ने उस मुकाबले में 218/6 का स्कोर खड़ा किया और मैच को 14 रन से जीता था. अपनी गेंदबाजी में थंपी ने 6 छक्के और 5 चौके दिए थे.

यश दयाल

Most Expensive Spell In IPL History

IPL 2023 में GT का प्रतिनिधित्व करते हुए यश दयाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने 4 ओवर में 69 रन लुटाए थे. उस मुकाबले में KKR के रिंकू सिंह ने दयाल के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए थे. जब KKR को जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों में 28 रनों की दरकार थी, तब रिंकू ने दयाल की अंतिम 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाने का अविश्वसनीय कारनामा कर दिखाया था.

रीस टॉपले

Most Expensive Spell In IPL History

IPL 2024 के 30वें मैच में SRH की टीम ने RCB के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 287/3 का स्कोर बनाया था. यह लीग इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB के तेज गेंदबाज रीस टॉपले की खूब पिटाई हुई थी. इस इंग्लिश तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 68 रन खर्च किए थे. हालांकि, इस बीच उन्होंने अभिषेक शर्मा के रूप में इकलौता विकेट हासिल किया था.

Also Read: T20 World Cup 2024: इस धमाकेदार पारी के बाद वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार बनकर उभरे ऋषभ पंत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.