For Girls: पार्टी के लिए चाहिए गॉर्जियश लुक तो ट्राई करें ये Makeup ट्रेंड

आई मेकअप लड़कियों के मेकअप (Makeup) का जरूरी हिस्सा होता है। इसके बिना लड़कियां पार्टी लुक इमेजिन भी नहीं कर सकती हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: आई मेकअप लड़कियों के मेकअप (Girls Makeup) का जरूरी हिस्सा होता है। इसके बिना लड़कियां पार्टी लुक इमेजिन भी नहीं कर सकती हैं। काजल और आई शैडो के अलावा आई लाइनर भी काफी जरूरी होता है। मेकअप (Makeup) में भले ही आप आईशैडो को स्किप कर दें, लेकिन आई लाइनर लड़कियों की आंखों को अच्छा लुक देने का काम करता है। वैसे तो ब्लैक आई लाइनर हर तरह के लुक के लिए परफेक्ट माना जाता है। अगर आप भी मेकअप ट्रेंड ((Makeup Trend) को फॉलो करती हैं तो इन कलर आई लाइनर का इस्तेमाल कर आप अपने लुक को ज्यादा अच्छा बना सकती हैं।

Coosa मैट प्रोफेशनल लंबे समय तक चलने वाला वाटरप्रूफ रंगीन लिक्विड आईलाइनर  (ब्राइट-कलर)-12 पीस मैट फ़िनिश का सेट : Amazon.in: ब्यूटी

ब्लू कलर (Blue Color)

अगर आप भी पार्टी में कुछ डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं तो आपको ब्लू कलर का आईलाइनर ट्राई करना चाहिए। ब्लू कलर के आईलाइनर में आपको कई तरह के शेड मिल जाएंगे। अगर आप पार्टी के लिए बोल्ड लुक चाहती हैं तो रॉयल ब्लू कलर आई लाइनर चुन सकती हैं। इसमें आप ग्लिटर और ब्लू दोनों कलर चुन सकते हैं।

गोल्डन कलर (Golden Color)

गोल्डन कलर का आई लाइनर सभी स्किन टोन पर अच्छा लगता है। एथनिक आउटफिट के साथ गोल्डन आई लाइनर रॉयल लुक देने का काम करता है। वेडिंग फंक्शन या फिर फेस्टिव सीजन में ब्राइड भी गोल्डन कलर ट्राई कर सकती हैं। हालांकि ब्रांडेड आई लाइनर से आपकी आखों को भी रॉयल लुक मिलेगा।

सिल्वर कलर (Silver Color)

सिल्वर कलर के आईलाइनर को पार्टी लुक के लिए अप्लाई किया जा सकता है। हालांकि इसको अप्लाई करने से पहले आउटफिट के साथ मैच करना जरूरी है। कई बार यह हर तरह के आउटफिट के साथ मैच नहीं करता है। वहीं अलग लुक पाने के लिए इसे सिंपल तरीके से इस्तेमाल किए जाने के बजाय डिफरेंट तरीके से इस्तेमाल करें।

ग्रीन कलर (Green Color)

अगर आप भी चाहती हैं कि पार्टी में किसी की भी नजरें आप से न हटें तो ग्रीन कलर के आई लाइनर को अप्लाई कर सकती हैं। हालांकि इस बात का जरूर ध्यान रखें कि कलर आई लाइनर वॉटरप्रूफ होना चाहिए। क्योंकि अगर यह फैल जाएगा तो आपका पूरा लुक खराब हो जाएगा। ब्लैक या फिर शिमरी ग्रीन आउटफिट के साथ आप ग्रीन कलर का आईलाइनर बेस्ट लगेगा।

ब्राउन कलर (Brown Color)

ब्लैक के अलावा ब्राउन आई लाइनर भी लड़कियों का ऑल-टाइम फेवरेट होता है। ब्राउन आई लाइनर में आपको मैट और ग्लिटर दोनों आईलाइनर मिल सकते हैं। अगर आप भी विंग या मोटे आई लाइनर अप्लाई करती हैं तो ब्राउन कलर चूज कर सकती हैं। यह आपके वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक पर खूब जचेगा। नॉर्मल डे या फिर ऑफिस लुक के लिए भी ब्राउन मैट आई लाइनर आप ट्राई कर सकती हैं।

Also Read: मनमुताबिक नंबर नहीं मिले तो ना हों परेशान, सोच बदलें और टैलेंट को बनाएं जुनून

Get real time updates directly on you device, subscribe now.