भारत में विदेशी निवेशक कर रहे बढ़िया निवेश, जानें कितने करोड़ का किया निवेश

Sandesh Wahak Digital Desk : इस मई के महीने में विदेशी निवेश भारत के ऊपर कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिखाई दे रहे हैं, वहीं सेंसेक्स 61500 और निफ्टी 18200 अंकों के साथ कारोबार कर रहा है उसके बाद भी विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी है।

नजर अगर आंकड़ों पर दौड़ाएं तो मई के महीने में 18 तारीख तक विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में करीब 31 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है, जोकि इस साल किसी भी महीने में सबसे ज्यादा है।

दूसरी ओर यह लगातार तीसरा महीना है जब विदेशी निवेशकों की ओर भारत के शेयर बाजार में लगातार निवेश कर रहा है, वहीं बीते तीन महीने में विदेशी निवेशकों ने भारत के शेयर बाजार में 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।

जानकारी के अनुसार पांच महीनों से भी कम समय में विदेशी निवेशकों ने 16,367 करोड़ रुपये का निवेश किया है, ताज्जुब की बात तो ये है कि जनवरी और फरवरी के महीने में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से अपना पैसा निकाला था। वहीं जनवरी महीने में 28,852 करोड़ रुपये निकाले थे और फरवरी में 5,294 करोड़ रुपये का निकाले थे।

Also Read: कबीरा मोबिलिटी ने पेश की यह नयी इलेक्ट्रिक बाइक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.