पूर्व सांसद जया प्रदा को कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा, इतने हजार का लगा जुर्माना

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस और यूपी के रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को चेन्नई की एक कोर्ट ने 6 महीने जेल की सजा सुनाई है. इसके अलावा, चेन्नई के रायपेटा में उनके स्वामित्व वाले एक मूवी थिएटर के कर्मचारियों की तरफ से दायर याचिका के संबंध में उन पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मूवी थिएटर को चेन्नई के राम कुमार और राजा बाबू चलाते हैं.

दिक्कतें उस समय शुरू हुईं जब प्रबंधन थिएटर कर्मचारियों के ईएसआई का भुगतान करने में विफल रहा और उन्होंने कोर्ट का रुख किया. इसके बाद में जया प्रदा ने स्टाफ को पूरी रकम देने का वादा किया और कोर्ट से केस खारिज करने की अपील की.

हालांकि, लेबर गवर्नमेंट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के वकील ने उनकी अपील पर आपत्ति जताई, जिसके बाद जया प्रदा और मामले से जुड़े तीन अन्य लोगों को 6 महीने कैद की सजा सुनाई गई. साथ ही, प्रत्येक के ऊपर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी भरने को कहा गया.

बता दें कि जया प्रदा दो बार लोकसभा में समाजवादी पार्टी की तरफ से रामपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. साल 2004 और 2009 में उन्होंने रामपुर सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद सपा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

फिर साल 2014 के चुनाव में उन्होंने आरएलडी के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ा और हार गईं. इसके बाद साल 2019 में जया को बीजेपी ने रामपुर से अपना उम्मीदवार बनाया. इस दौरान भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

 

Also Read: राज्यसभा से सस्पेंड हुए AAP सांसद राघव चड्ढा, आचरण को बताया निंदनीय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.