Gayatri Prajapati ED Raid: ईडी की छापेमारी पर भड़का परिवार, कहा- ‘जबरदस्ती फंसाया जा रहा…

Gayatri Prajapati ED Raid: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर ईडी की छापेमारी हुई, जिसके बाद ईडी की टीम ने उनके बेटे अनुराग प्रजापति को हिरासत में ले लिया है. इस बीच गायत्री प्रजापति के परिवार ने ईडी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है.

गुरुवार को तड़के ईडी की टीम ने गायत्री प्रजापति के कई ठिकानों पर छापेमारी की. वहीं, अमेठी में उनके परिवार से भी पूछताछ की और कई कागजों की जांच की. इस दौरान पूर्व मंत्री की पत्नी और सपा विधायक महाराजी देवी की तबीयत भी बिगड़ गईं. ईडी की टीम उनके घर के कई दस्तावेज भी अपनी साथ ले गई है.

परिवार ने लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

ईडी की छापेमारी पर गायत्री प्रजापति के परिवार ने उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी उनकी मम्मी, भाभी और भाई को प्रताड़ित कर रहे थे. वो बार-बार संपत्ति के बारे में ही पूछ रहे हैं. जबकि हमारे पास कुछ है ही नहीं तो हम कहां से दें..बस हमारी मम्मी, पापा और भाई को फंसाने की कोशिश की जा रही है.

परिवार का आरोप है कि ईडी की टीम ज़बरदस्ती गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग को अपने साथ ले गई हैं. अधिकारियों ने बस ये कहा कि हमारे साथ लखनऊ चलिए. उनकी हालत ठीक नहीं थी वो बैठ नहीं सकते थे फिर भी उनके साथ ले गए. ईडी उन्हें कहां ले गई है ये हमें नहीं पता बस लखनऊ का नाम लेकर गई है.

गायत्री प्रजापति की बेटी ने कहा कि, हमारे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. सब लोग हमारे पीछे ही पड़े हैं. पापा सात साल से जेल में बंद हैं कोई सुनवाई नहीं हो रही है अब ईडी में फंसाया जा रहा है. पापा को ऐसे केस में फंसाया गया कि महिला भी कह चुकी है कि उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ. बस ये लोग हमारे परिवार को जेल में रखना चाहते हैं.

Also Read: UP Lok Sabha Election: BJP की दूसरी लिस्ट से पहले इन सांसदों की बढ़ी धड़कनें, टिकट कटना लगभग तय!

खबरों के मुताबिक, ईडी की टीम को 16 जनवरी को हुई छापेमारी में गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के निवेश के कुछ पेपर मिले हैं जिसे लेकर ये छापेमारी हुई है. ईडी ने गायत्री की महिला मित्र के घर भी छापेमारी की है. आपको बता दें कि गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी अमेठी सीट से सपा की विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव में उन्होंने क्रास वोटिंग की थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.