Ghazipur Bus Accident: बस पर गिरा हाईटेशन तार, 4 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत, मुआवजे का ऐलान

Ghazipur Bus Accident: यूपी के गाजीपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक बारातियों से भरी बस पर हाईटेंशन तार गिर गया। हाईटेशन तार की चपेट में आते ही बस में भीषण आग लग गई। जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मरदह थाना क्षेत्र में मऊ से बारातियों को लेकर जा रही बस पर हाईटेंशन तार गिर गया। यात्रियों से भरी बस से आग की लपटें दूर तक दिखाई पड़ रही थी। करंट की वजह से लोगों को बस से बाहर निकलने में दिक्कत हुई।

तो वहीं गाजीपुर में हुए इस हादसे का सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

इसके साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास हज़ार एवं निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिये।

 

Also Read: UP MLC Election 2024: NDA के बाद सपा के 3 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.