Glenn Phillips World Record: पहले चलाया बल्ला बाद में स्पिन में फंसाया, 16 साल बाद फिलिप्स ने रच दिया इतिहास

Glenn Phillips World Record: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने वेलिंग्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन किया है.

बता दें कि ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड के लिए 16 बाद घर में पांच विकेट लेने वाले पहले कीवी स्पिनर बन गए हैं. बल्ले और गेंद दोनों से उनके शानदार प्रदर्शन ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में खराब शुरुआत से उबरने में मदद की है.

बल्ले और गेंद दोनों से किया कमाल

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 179 रनों पर आउट कर दिया, जिससे उन्हें 204 रनों की बढ़त मिली है. हालांकि, फिलिप्स ने सिर्फ 70 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इससे न्यूजीलैंड ठीक ठाक टोटल तक पहुंच पाई.

मैच के तीसरे दिन, जब ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 13 रन बनाकर अपनी पारी फिर से शुरू की, तो फिलिप्स न्यूजीलैंड के लिए पांचवें गेंदबाज के रूप में आए. उन्होंने 28 रन पर स्टंप आउट हुए उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर तुरंत प्रभाव डाला. फिलिप्स ने ट्रैविस हेड (28), मिशेल मार्श (गोल्डन डक), एलेक्स कैरी (3) और कैमरन ग्रीन (34) के विकेट लेकर अपने प्रभावशाली स्पैल को जारी रखा.

Also Read: Anant Radhika Pre Wedding Ceremony: धोनी के नए लुक ने लूटी महफ़िल, सेरेमनी में क्रिकेटर्स ने लगाए चार चांद

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया 164 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 369 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला है.

16 साल पहले जीतन पटेल और डेनियल विटोरी ने लिए थे 5 विकेट

यह टेस्ट क्रिकेट में फिलिप्स का पहला पांच विकेट हॉल ही नहीं था, बल्कि सभी प्रथम श्रेणी मैचों में उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था. गौरतलब है कि 2008 के बाद से किसी भी न्यूजीलैंड के स्पिनर ने घर में पांच विकेट नहीं लिए हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले आखिरी दो कीवी स्पिनर जीतन पटेल और डैनियल विटोरी थे, जिन्होंने दिसंबर 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा किया था.

2008 के बाद से इन विजिटिंग स्पिनर्स ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

2008 के बाद से 8 विजिटिंग स्पिनर न्यूजीलैंड में पांच विकेट लेने में सफल रहे हैं. इस सूची में हरभजन सिंह (2009), दानिश कनेरिया (2009), सुनील नारायण (2013), केशव महाराज (2017 में दो बार), जैक लीच (2023), नील ब्रैंड और डेन पीट (इसी साल फरवरी में) शामिल हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.