Rolls Royce Arcadia Droptail Features : यह है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जान चौकेंगे आप

Rolls Royce Arcadia Droptail Features : रोल्स-रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार ‘अर्काडिया ड्रॉपटेल’ हाल में ही पेश की है। जिसकी कीमत 31 मिलियन डॉलर यानी करीब 257 करोड़ रुपए है, इसके पहले रोल्स-रॉयस की ही ला रोज नोयर ड्रॉपटेल दुनिया की सबसे महंगी कार थी, जिसकी कीमत 249.48 करोड़ रुपए थी।

जानकारी के अनुसार लग्जरी कार मेकर ने इसका नाम ग्रीक शहर अर्काडिया से लिया है, जिसका अर्थ ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ माना जाता है। आज हम आपको इसके फीचर्स के बारे में विस्तृत से बताने वाले हैं –

यह है इस कार में खास | Rolls Royce Arcadia Droptail Features

वहीं इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसे बनाने में इस्तेमाल किया गया मटेरियल है। बता दें रोल्स रॉयस की इस कार में सैंटोस स्ट्रेट ग्रेन शीशम हार्डवुड के 233 टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें से 76 टुकड़े रियर डेक में लगाए गए हैं। इसके साथ ही इस वुड से इंटीरियर तैयार करने में 8 हजार घंटे से भी ज्यादा का समय लगा है, साथ ही डैशबोर्ड में रोल्स-रॉयस की अपनी डिजाइन की एक घड़ी भी है, जिसे कंपनी की किसी भी कार में डेवलप नहीं किया गया।

अर्काडिया ड्रॉपटेल डिजाइन | Rolls Royce Arcadia Droptail Design

बता दें यह कार मोनोकॉक चेसिस के साथ कंपनी के AOL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसके साथ ही रोडस्टर बॉडी स्टाइल वाली यह कंपनी की पहली कार है और इसका डिजाइन फॉर्मूला 1 रेसिंग कारों से इन्सपायर्ड है। इस लग्जरी कार के फ्रंट में मिरर फिनिश्ड एक्सटीरियर ग्रिल और कंपनी के सिग्नेचर फ्लोटिंग RR लोगो के साथ 22-इंच के अलॉय व्हील हैं, वहीं यह कार 2-डोर और 2-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है।

अर्काडिया ड्रॉपटेल इंजन | Arcadia Droptail Engine

बता दें इसमें परफॉर्मेंस के लिए 6.75-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 593bhp की पावर और 840Nm मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं यह इंजन लगभग 5 सेकेंड में 0-100 Kmph की रफ्तार को पकड़ सकता है।

Also Read : PPBL Crisis Update : बैंक पर ₹5.49 करोड़ का लगा जुर्माना, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई कार्रवाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.