Gold And Silver Price: सितंबर में इतना सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी गिरावट

Sandesh Wahak Digital Desk : भले ही भारत में पितृ पक्ष शुरू हो गया हो, लेकिन देश के सबसे बड़े त्योहार दिवाली का काउंटडाउन शुरू हो गया है। जहाँ अब धनतेरस में सिर्फ 40 दिन ही समय बचा है। उसके पहले ही गोल्ड की कीमत में 2200 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है, वहीं चांदी के दाम भी क्रैश हो चुका है।

विदेशी बाजारों में गोल्ड की कीमत सितंबर के महीने में 100 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है, वहीं सितंबर के महीने में चांदी की कीमत में 10 फीसदी गिरावट देखने को मिल चुकी है। जानकारी के अनुसार डॉलर इंडेक्स 106 के लेवल से ऊपर पहुंच चुका है, वहीं आने वाले दिनों में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है।

वहीं इस बार फेड रिजर्व ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है, जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं अनुमान है कि डॉलर इंडेक्स 108 से 110 के लेवल पर पहुंच सकता है, जिसकी वजह है कि गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है. अनुमान है कि गोल्ड की कीमत 55 से 56 हजार के बीच पहुंच सकते हैं।

Also Read: ट्राई ने VI पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.