Gold Silver Price Today: दशहरा से पहले सोने में गिरावट, जान लीजिए आज के दाम

Gold Silver Price Today: दशहरा से एक दिन पहले और करवाचौथ से एक हफ्ता पहले सोना सस्ता होता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत में गिरावट और चांदी भी सस्ती हुई है।  जिस तरह से अमेरिका इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध को हल्का करने का प्रयास कर रहा है और फिलिस्तीन के लोगों के लिए राहत सामग्री अलग अलग देशों से पहुंचाई जा रही है, वहीं उससे गोल्ड के दाम में गिरावट देखने को मिली है।

इसके साथ ही घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत (Gold Price) में गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर गोल्ड की कीमत 154 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 60,582 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। वैसे आज सोना दो दिनों के अवकाश के बाद 60,400 रुपए पर ओपन हुआ, यही दिन का लोअर लेवल पर भी है।

शुक्रवार को सोने के दाम (Gold Price) 61 हजार रुपए के लेवल को पार कर गया था, वहीं गोल्ड की कीमत में कुछ दिन दबाव देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर वायदा बाजार एमसीएक्स पर चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रहा है, चांदी दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर 356 रुपए की गिरावट के साथ 72,553 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

वैसे आज चांदी गिरावट के साथ 72,645 रुपए पर ओपन हुई और कारोबारी सत्र के दौरान 72,511 रुपए पर पहुंच गई थी, जहां शुक्रवार को चांदी 73 हजार रुपए के लेवल पर को पार कर गई थी, जबकि​ 72,909 रुपए पर बंद हुई थी।

Also Read: Adani Ports: निवेशकों को बड़ा फायदा पहुंचा सकता है अडानी ग्रुप का ये शेयर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.