Gold-Silver Today’s Price : सर्राफा बाजार में कीमतों में आई गिरावट, खरीदने का शानदार मौका

Gold-Silver Today’s Price : सोमवार 6 नवंबर को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम अपडेट हो गए हैं. आज कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. अगर गोल्ड-सिल्वर की खरीदारी करना चाहते हैं तो आज अच्छा मौका है.

सोमवार को भारत में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का भाव 56,650 रुपये है. बीते दिन इसका रेट 56,650 रुपये ही था. यानी आज दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं 24 कैरेड गोल्ड का रेट आज बीते दिन की तरह 61,790 रुपये है.

महानगरों में सोने-चांदी का रेट

मुंबई में 24 कैरेट सोने का दाम 61,640 रुपये व 22 कैरेट का 56,500 रुपये है.

दिल्ली में आज 24 कैरे़ट 10 ग्राम गोल्ड का दाम 61,790 रुपये है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 56,650 रुपये है.

कोलकाता 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 61,640 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 56,500 रुपये है.

चेन्नई में 24 कैरेट दस ग्राम सोने का दाम 62,350 रुपये और 22 कैरेट का रेट 57,150 रुपये है.

Gold-Silver Today’s Price in Lucknow

सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने दस ग्राम का दाम 56,550 रुपये है. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 61,680 रुपये है.

गाजियाबाद में 22 कैरेट सोने का प्राइस 56,650 रुपये और 24 कैरेट का दाम 61,790 रुपये है. चांदी की बात करें तो यहां पर एक किलो चांदी की कीमत 75,000 रुपये है. इन कीमतों में किसी भी तरह के टैक्स को शामिल नहीं किया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.