कपड़ा मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन को बचे मात्र दो दिन

Sandesh Wahak Digital Desk : कपड़ा मंत्रालय ने यंग प्रोफेशनल की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सात जून तक इन पदों पर आवेदन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय जूट बोर्ड भर्ती 2023 अभियान के लिए कुल 10 यंग प्रोफेशनल रिक्तियों को मार्केट प्रमोशन और स्कीम इंप्लीमेंटेशन विभाग के तहत भर्तियां की जाएंगी।

जूट भर्ती बोर्ड के लिए जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं। वे National Jute Board की आधिकारिक वेबसाइट jute.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

National Jute Board में कितने पदों पर होगी बहाली

  • यंग प्रोफेशनल -10 (कुल)
  • मार्केट प्रमोशन और स्कीम इंप्लीमेंटेशन विभाग (MP&SI)- 04 पद
  • टेक्निकल- 02 पद
  • फाइनेंस- 02 पद
  • एडमिनिस्ट्रेशन- 02 पद

National Jute Board Bharti के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता

MP&SI – मार्केटिंग में एमबीए / अर्थशास्त्र में MA या M.Sc या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

टेक्निकल- जूट-टेक / टेक्सटाइल टेक / बीएससी (एजी) या समकक्ष में बीटेक / बीई की डिग्री होनी चाहिए।

फाइनेंस – MBA (वित्त) / आईसीडब्ल्यूए / आईसीए / M.Com या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

एडमिनिस्ट्रेशन- MBA (HR) / LLM या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

Also Read : AKTU में बीटेक और एमसीए छात्रों को पीएचडी में मिलेगा दाखिला, ये है शर्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.