Gonda: बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह समेत 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

Sandesh Wahak Digital Desk : गुरुद्वारा पर कब्जा करने व लूटपाट के आरोप में एमपी/एमएलए कोर्ट के आदेश पर गोण्डा के भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र की गुरबचन कौर ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनके ससुर मोहर सिंह ने मोहल्ला भगत सिंह नगर में मकान का निर्माण कराया था। मकान के भीतरी हिस्से में गुरुद्वारा भी स्थापित है।

आरोप के मुताबिक, 13 सितंबर 2023 को मनकापुर निवासी भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व अपराध निरीक्षक अरुण कुमार राय तथा अन्य लोगों के साथ पहुंचे और धमकी दी कि मकान खाली कर दो। इस भूमि को सांसद राजा भैया ने खरीद लिया है। 14 सितंबर को इसकी सूचना अपर पुलिस अधीक्षक को दी गई तो उन्होंने क्षेत्राधिकारी मनकापुर को जांच का आदेश दिया।

पुलिस पर पीड़िता ने कार्रवाई ना करने का लगाया आरोप

15 सितंबर को निरीक्षक अरुण कुमार राय 15 पुलिस कर्मियों के संग मौके पर पहुंचे और गुरुद्वारा खाली करने के लिए धमकी देने लगे। 16 सितंबर को कानपुर के इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट लालनगर निवासी कुलवंत कौर, उनके बेटे जसविंदर सिंह, फैजाबाद के मनिंदर पाल, अंग्रेज सिंह, सहदेव यादव, अमन यादव, इरफान खान, रिजवान खान, सुधीर कुमार सिंह एवं अरुण कुमार राय ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर मकान पर कब्जा कर लिया। इस मामले में तमाम जद्दोजहद के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

इस पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। उच्च न्यायालय लखनऊ खंड पीठ में पीड़िता ने 17 सितंबर को याचिका दायर की। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा व नरेंद्र कुमार जौहरी ने निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ निरीक्षक अपराध अरुण कुमार राय को जिले से हटाकर किसी अन्य जिले में तैनात करने का आदेश दिया तथा एमपी/एमएलए कोर्ट को निर्देश दिया कि मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।

इन पर दर्ज हुआ केस

बुधवार को न्यायालय के आदेश पर धारा 447, 323, 395, 504, 506, 427 व 188 आईपीसी के तहत कुलवंत सिंह पत्नी स्वर्गीय गुरदीप सिंह, जसविंदर सिंह उर्फ गोल्डी, महिंदर पाल सिंह, कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भइया, अंग्रेज सिंह, सहदेव यादव, अमन यादव, इरफान खान, जीशान जिस्सू खान, रिजवान खान, सुधीर कुमार सिंह व अरुण कुमार राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया है। अदालत के आदेश पर विधिक राय लेकर कोतपाली मनकापुर में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गये थे।

Also Read: Gyanvapi Case: सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, ब्रजेश पाठक बोले- ‘प्रभु की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.