Gonda Crime : बैंक कैशियर की गर्दन पर हंसिया रखकर साढ़े आठ लाख की लूट, मचा हड़कंप

Gonda Crime News: गोंडा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से करीब तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में बदमाश कैशियर को हंसिया दिखाकर 8 लाख 54 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक घटना से हड़कंप मच गया।

एसपी की नाक के नीचे हुई लूट से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। सूचना मिलते ही देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने घटना के बारे में बैंक कर्मियों से जानकारी ली। लुटेरे की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं।

हेलमेट पहने युवक ने दिनदहाड़े दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम

कोतवाली नगर क्षेत्र के पंतनगर स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा में शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे हेलमेट पहने एक युवक ने प्रवेश किया। करीब 15 मिनट तक अंदर ही इधर-उधर घूमने के बाद वह सीधे कैशियर के पास पहुंच गया। इस दौरान बैंक में शाखा प्रबंधक खुशबू बाला सिंह, बैंक अधिकारी शौकत व कैशियर श्वेता गौड़ मौजूद थीं।

कैशियर श्वेता गौड़ ने युवक से हेलमेट हटाने को कहा, लेकिन उसने हेलमेट हटाने के बजाय कैशियर की गर्दन पर हंसिया रख दिया और कैशियर के पास रखा रूपये से भरा थैला लूटकर बाहर निकला और बाइक से फरार हो गया। शाखा प्रबंधक खुशबू बाला सिंह ने बताया कि 8 लाख 54 हजार रुपये की लूट हुई है। वहीं, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के रीजनल डिप्टी मैनेजर कपिल अग्रवाल के मुताबिक करीब 8 लाख रुपये की लूट हुई है।

लुटेरे की तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमें

उन्होंने बताया कि कैश का मिलान कराया जा रहा है। इसके बाद ही धनराशि स्पष्ट हो पाएगी। शहर के वीआईपी इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट की इस सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मचा गया। लूट की सूचना मिलते ही देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। अधिकारियों ने बैंक कर्मियों से भी जानकारी ली। लुटेरे की तलाश में एसओजी समेत कई पुलिस टीमें लगायी गयी हैं।

पुलिस अधीक्षक, विनीत जायसवाल

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि लुटेरे की तलाश में पांच टीमें लगाई गयी हैं। एसओजी व सर्विलांस की टीमें जांच कर रही हैं। सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। पड़ोसी जिले के थानों को भी सूचना दी गयी है। लुटेरे का हुलिया बताया गया है। इस संबंध में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही लुटेरे को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

सुरक्षा पर उठे सवाल

दिनदहाड़े नगर के विशिष्ट क्षेत्र में हुई लूट से सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है। बैंक के सामने ही न्यायिक अधिकारियों का आवास है। करीब 300 मीटर की परिधि में तीन बैंक, विकास भवन, कृषि अधिकारी कार्यालय, राज्य कर विभाग, एसपी, डीएम व मंडलायुक्त कार्यालय, दीवानी न्यायालय परिसर व बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय है। करीब 400 मीटर की दूरी पर सिविल लाइन पुलिस चौकी भी स्थित है। ऐसे में दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस गश्त और बैंक की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

पहले भी बैंक में हो चुकी है लूट

इंडियन बैंक (तत्कालीन इलाहाबाद बैंक) शाखा में वर्ष 2017 में 50 लाख रुपये की लूट हुई थी। इसमें बदमाश रेकी करके रुपये लूट कर भाग निकले थे। इसके पूर्व आईसीआईसीआई बैंक शाखा में भी लूट की वारदात हो चुकी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.