Pakistan : 10 बम और ग्रेनेड हमलों से थर्राया बलूचिस्तान, कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल

Pakistan News : पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले बलूचिस्तान पर बड़ा हमला हुआ है, जहां बताया जा रहा है कि अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बृहस्पतिवार को एक साथ 10 बम और ग्रेनेड से हमला हुआ। वहीं इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई, इस हमले के परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

बता दें घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी है। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय राजधानी क्वेटा समेत पूरे बलूचिस्तान में कम से कम 10 बम और ग्रेनेड हमले हुए।

क्वेटा के स्पिनी इलाके में चीन-पाकिस्तान आर्थिक सहयोग (सीपीईसी) सड़क पर फुटपाथ पर बम रखा गया था, जिसमें से एक बम फट गया, वहीं इससे एक राहगीर की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि प्रांतीय राजधानी के कई इलाके दहल गए।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के समय बम के करीब होने के कारण पीड़ित का शरीर क्षत-विक्षत हो गया था। मृतक की पहचान 84 वर्षीय व्यक्ति के रूप में की गई।

Also Read : Kenya : नैरोबी में गैस प्लांट में हुआ धमाका, 2 की हुई मौत, 300 से ज्यादा लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.