Gorakhpur News : DDU गोरखपुर के फीस पोर्टल में गड़बड़ी, बंद होने के बाद भी जमा हो गई 550 छात्रों की फीस

Gorakhpur News : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सेटिंग कर लाखों का चूना लगाने का मामला सामने आया है। मामला पोर्टल बंद होने के बाद भी तीन कॉलजों द्वारा अवैध रूप से पोर्टल खोलवाकर करीब 550 छात्रों का परीक्षा शुल्क जमा करने का है। इसमें भी प्रति छात्र 500 रुपये लेटफीस जमा नहीं कर लाखों के राजस्व की क्षति पहुंचाई गई है। इसमें देवरिया के दो और कुशीनगर के एक कॉलेज का नाम आ रहा है। डीडीयू प्रशासन ने जांच का आदेश दिया है।

समय पर नहीं जमा हुआ परीक्षा शुल्क

डीडीयू में सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए शुल्क जमा करने की तिथि कई बार विस्तारित की गई थी। अंतिम बार 30 मार्च तक परीक्षा शुल्क प्रति छात्र 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ जमा करने का आदेश जारी किया गया था। उस दौरान भी कई कॉलेज अपने छात्रों का शुल्क जमा नहीं कर पाए थे। उसके बाद डीडीयू ने साफ कर दिया कि अब तिथि विस्तारित नहीं की जाएगी। इसके बाद यह खेल हुआ।

क्या है पूरा मामला

बताते हैं कि तीन-चार अप्रैल को परीक्षा शुल्क के मद में अवैध रूप से पोर्टल खोलकर कुल 40 ट्रांजक्शन किए गए हैं। इसमें 3 अप्रैल को 17 और 4 अप्रैल को कुल 23 ट्रांजक्शन किए गए हैं। कुल मिलाकर करीब साढ़े पांच सौ से अधिक विद्यार्थियों का शुल्क तो जमा किया गया लेकिन लेटफीस जमा नहीं किया गया। यानी डीडीयू को करीब पौने तीन लाख रुपये की वित्तीय चोट पहुंचाई।

क्‍या बोले रजिस्‍ट्रार

डीडीयू के रजिस्‍ट्रार प्रो. शांतनु रस्‍तोगी ने कहा कि जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Read Also : Career After 12th : 12वीं के गेमिंग के क्षेत्र में बनाएं करियर, जानें कितनी होगी सैलरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.