Online Betting Apps पर सरकार का शिकंजा, इन 22 ऐप पर लगाया बैन

Online Betting Apps Banned News : ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सरकार ने ED के आग्रह पर महादेव सट्टेबाजी ऐप पर बैन लगाया है. इसी के साथ MEITY ने भी महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो समेत ऐसी 22 इलीगल बेटिंग ऐप्स पर और वेबसाइट पर ब्लॉकिंग का आदेश जारी किए हैं.

ये कार्रवाई इलीगल सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के खिलाफ ईडी की ओर से की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापेमारी के बाद की गई है.

बता दें, महादेव बुक नाम के इस ऐप से कुछ ही महीनों में देशभर से 12 लाख से ज्यादा लोग जुड़ गए थे और इसके जरिए क्रिकेट से लेकर चुनाव तक में सट्टा लगाने के लिए लोग इस ऐप का इस्तेमाल करने लगे थे. इतना ही नहीं,. कोरोना महामारी के बाद इस ऐप का कारोबार काफी तेजी से आगे बढ़ा था.

MEITY ने ED के अनुरोध पर महादेव ऐप सहित 22 ऐप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है. राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत वेबसाइट को बंद करने की सिफारिश करने की पूरी शक्ति थी. हमें ईडी से पहला और एकमात्र अनुरोध प्राप्त हुआ है, जिसके बाद इसे ब्लॉक कर दिया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.