अब 27 रूपए किलो में मिलेगा ‘Bharat Atta’, सरकार आज करेगी लॉन्च

Bharat Atta Price: बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार भारत आटा लेकर आई है, जहाँ केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, पीयूष गोयल आज दोपहर 2 बजे सब्सिडी वाला ‘भारत आटा’ (Bharat Atta) लॉन्च करेंगे। वहीं इस आटे की कीमत 27.50 प्रति किलो तय की गई है, जिसे 10 किलोग्राम और 30 किलोग्राम के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF), सफल, मदर डेयरी, और अन्य कोआपरेटिव जैसे सहकारी संस्थानों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें बाजार में गैर-ब्रांडेड आटे की खुदरा कीमत 30-40 रुपए किलो है तो ब्रांडेड आटा 40-50 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है, वहीं गेहूं की लगातार बढ़ती कीमत की वजह से त्योहारी सीजन में आटे की कीमत में तेजी को देखते हुए सरकार ने सस्ते दाम पर आटा बेचने का फैसला किया है।

दूसरी ओर प्याज की बढ़ी कीमतों से कंज्यूमर्स को राहत देने के लिए सरकार ₹25 किलो की रेट से प्याज बेच रही है। नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी NCCF और नेफेड ₹25 किलो की रेट से बफर प्याज पहले से ही बेच रही हैं।

Also Read: Gold-Silver Today’s Price : सर्राफा बाजार में कीमतों में आई गिरावट, खरीदने का शानदार मौका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.