Gujarat : पटाखों के गोदाम में विस्फोट, चार मजदूरों की मौत, रेस्क्यू जारी

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। गुजरात में अरवल्ली जिले के मोडासा कस्बे के पास पटाखों के एक गोदाम में बृहस्पतिवार शाम आग लगने से कम से कम चार मजदूरों की झुलसकर मौत हो गयी।

अरवल्ली के पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने बताया कि घटनास्थल से चार मजदूरों के जले हुए शव बरामद हुए। वहीं, स्थानीय दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई और गांधीनगर तथा हिम्मतनगर नगरपालिकाओं की टीम की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया, “आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने से आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए अधिकारियों को यातायात अवरुद्ध करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने पलटा इलाहाबाद HC का आदेश, मुख्य सचिव-अपर मुख्य सचिव वित्त को रिहा करने के निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.