Gujarat Titans: हार्दिक पांड्या-मोहम्मद शमी के बाद टाइटंस को लगा एक और झटका, स्टार बैटर के पहले मैच खेलने पर सस्पेंस

Gujarat Titans: आईपीएल शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक मुसीबतें इस टीम के लिए परेशानी का सबब बनती नज़र आ रही हैं. पहले हार्दिक पांड्या ने टीम का साथ छोड़ा. फिर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. और अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है.

दरअसल, टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर मैथ्यू वेड आईपीएल 2024 में गुजरात के लिए पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं. वेड इन दिनों खेली जा रही शेफ़ील्ड शील्ड के फाइनल को वरीयता देते हुए टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं. शेफ़ील्ड शील्ड में वेड तस्मानिया का हिस्सा हैं.

इस बात की पूरी संभावना है कि तस्मानिया शेफ़ील्ड शील्ड का खिताबी मुकाबला खेलेगी, जिसके चलते वेड गुजरात टाइटंस के लिए पहले मुकाबले में उपलब्ध नहीं होंगे. हां अगर, तस्मानिया फाइनल तक नहीं पहुंचती है, तो फिर शायद पिक्चर कुछ और हो. हालांकि, अभी गुजरात टाइटंस ने आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है.

शेफ़ील्ड शील्ड का फाइनल मुकाबला 21 से 25 मार्च के बीच खेला जाएगा, जबकि गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 में पहला मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. वेड तेज़ बैटिंग करने की काबीलियत रखते हैं. ऐसे में पहला मुकाबले में उनका न खेलना गुजरात के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

Also Read: Rohit Sharma Funny One Liners: ‘कोच बनूंगा तो जरूर बताऊंगा’ से लेकर ‘हीरो नहीं बनने’ तक… हिटमैन के टॉप 5 वन लाइनर्स

बता दें कि वेड आईपीएल 2022 से गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. गुजरात ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैटर को मेगा ऑक्शन में 2.40 करोड़ रूपये में खरीदा था. इसके बाद से वह लगातार टीम का हिस्सा हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.