UP News: सपा सांसद बोले- मदरसों को किया गया बदनाम, आज तक यहां से बारूद तक भी नहीं हुआ बरामद

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार अवैध मदरसों पर सख्त एक्शन लेने का मन बना चुकी है। सीएम योगी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने प्रदेशभर में 13 हजार से अधिक अनधिकृत मदरसों को चिन्हित किया है। इनमें से अधिकांश अनधिकृत मदरसे यूपी-नेपाल की सीमा पर स्थित हैं। इसके अलावा कुछ मदरसे महाराजगंज, श्रीवस्ती और बहराइज जिले में भी स्थित है। इन मदरसों के संचालकों ने आय का स्रोत सही ढंग से जानकारी मुहैया नहीं कराई है। इससे इनकी अवैध गतिविधियों के बारे में शक गहरा रहा है।

सपा सांसद ने की सीएम योगी से गुजारिश

उधर, इस मामले पर समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मदरसा एक जमाने में शिक्षा का केंद्र था। एक जमाने में हिन्दू मुस्लिम साथ में पढ़ते थे। इसमें फंडिग का सोर्स पता चले या न चले, अगर इसमें कोई गैरकानूनी काम करे तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा था कि मुसलमानों के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में किताब होनी चाहिए। हसन ने कहा कि आजतक मदरसों को बदनाम किया गया लेकिन आज तक यहां से बारूद तक भी बरामद नहीं किया गया। मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि इन मदरसों की मदद करें। मदरसे मुसलमानों से जुड़े हैं इसलिए परेशानी है। ये पोलराइजेशन की राजनीति है। देश कड़वे घूंट पी रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.