Halal Certificate Ban: हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट के खिलाफ शुरू हुआ अभियान

Halal Certificate Ban: सीएम योगी की ओर से उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेट से जुड़े फूड उत्पादों पर बैन लगाने के बाद अब ऐसे उत्पादों के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। राज्य में सोमवार से हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट की जांच शुरू हो गई है। इसके लिए खाद्य और औषधि विभाग के इंस्पेक्टर बाजारों में जाकर जांच करेंगे। बता दें कि शनिवार को योगी सरकार ने हलाल प्रमाणित उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण और बेचने पर रोक बैन लगाने के आदेश जारी किए थे।

देश में खाद्य सामग्री के सर्टिफिकेशन का काम भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के पास है। हलाल प्रमाणन के लिए चार अलग संस्थाएं भी हैं, जैसे जमीयत उलेमा-ए-हिंद हलाल ट्रस्ट, हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हलाल सर्टिफिकेशन सर्विसेज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जमीयत उलेमा-ए-महाराष्ट्र। इनमें से जमीयत हलाल ट्रस्ट ने योगी सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। ट्रस्ट का कहना है कि भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने ऐसा सर्टिफिकेशन करने की उन्हें छूट दी है।

Also Read : सिविल समेत प्रदेश के 4 अस्पतालों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार, आधुनिक फर्नीचर व साज-सज्जा से होंगे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.