हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कल, झारखंड हाईकोर्ट ने कहा- अर्जेंसी नहीं है

Sandesh Wahak Digital Desk: झामुमो नेता हेमंत सोरेन की जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट कल यानी 2 फरवरी को सुनवाई करेगा। हेमंत की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने हस्तक्षेप याचिका दायर की थी। दोपहर 12 बजे रखने का आग्रह किया। हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई और कहा कि मामले की अर्जेंसी प्रतीत नहीं होती है, इसलिए मामले की सुनवाई कल होगी।

वहीं, सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED) हेमंत सोरेन को दोपहर में कोर्ट में पेश कर सकता है। इधर, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई है। इसकी लिस्टिंग कल की गई है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आदिवासी मूलवासी संगठन ने आज झारखंड बंद बुलाया है।

31 जनवरी को हेमंत सोरेन ने दिया था इस्‍तीफा

हेमंत सोरेन ने ईडी की हिरासत में 31 जनवरी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा दे दिया था। अब प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे। चंपई सोरेन को महागठबंधन (झामुमो, कांग्रेस, राजद) के विधायक दल का नेता चुन लिया गया। माना जा रहा है कि चंपई सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं, हेमंत सोरेन ने इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर लिखा- ‘यह एक विराम है, जीवन संग्राम है… हार नहीं मानूंगा।’

उधर, भाजपा सांसद समीर उरांव ने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य को लूटने का काम किया है। प्रदेश के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए राजस्व उगाही में लगे थे।

हेमंत की गिरफ्तारी के खिलाफ SC में भी याचिका

इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के सामने बुधवार रात कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का उल्लेख किया। सुप्रीम कोर्ट इस मामले को कल (2 फरवरी) को सूचीबद्ध करने के लिए सहमत है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.