Budget 2024: बजट भाषण में वित्त मंत्री बोलीं- मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम लाएगी सरकार

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को 2024-25 के लिए बजट पेश कर रही हैं। यह अंतरिम बजट है, क्योंकि अप्रैल-मई में आम चुनाव होने हैं। नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में पेश होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री सीतारमण के कार्यकाल का यह छठा बजट है।

अपने बजट भाषण में उन्‍होंने कहा कि हमने पारदर्शी, लोक केंद्रित, जवाबदेह और विश्वास आधारित प्रशासन दिया है। देश में निवेश की स्थिति अच्छी है। हमने 390 यूनिवर्सिटी की स्थापना की है। जीएसटी से वन मार्केट, वन टैक्स किया। भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर एक परिवर्तनकारी पहल है।

तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख को नया रोजगार मिला। 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क स्थापित किए जाएंगे। करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं। अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है।

बजट में महिलाओं-बच्चों पर ध्यान

उन्‍होंने बताया कि हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देगी। मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया। 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा। सरकार मिडिल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी। अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.