उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी, जानें मौसम का हाल

Sandesh Wahak Digital Desk: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्य में अगले 4 दिनों तक बारिश का कहर जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचाने के बाद अब राहत के आसार दिखाई दे रहे हैं, जहाँ मौसम विभाग की माने तो फिलहाल दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश से राहत रहेगी लेकिन इस दौरान मौसम में तापमान बढ़ोतरी हो सकती है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने 19 तारीख तक का फोरकास्ट जारी किया है जिसमें उत्तराखंड के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ऐसे में राज्य के लगभग सभी हिस्सों में आंधी के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है, वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है। विभाग ने एडवायजरी भी जारी की है और लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है, बता दें कि इस साल मानसून आने के बाद से उत्तराखंड में काफी नुकसान हो चुका है।

वहीं विभाग के अनुसार पिछले 4-5 दिन से बारिश से परेशान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश से राहत मिलेगी लेकिन, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर अभी भी बारिश के आसार बने रहेंगे। हालांकि अगले 2-3 दिन के अंदर ही बारिश कुछ जिलों तक ही सीमित हो कर रह जाएगी, वहीं मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है, इसके बाद बारिश से राहत मिल सकेगी।

दूसरी ओर दिल्ली एनसीआर में मौसम फिलहाल गर्मी और तपिश भरा रहेगा, इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर तक दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बौछारें हो सकती हैं, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तेज बारिश भी देखने को मिलेगी। वहीं 18 और 19 सितंबर को मौसम एकदम से करवट ले सकता है और आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Also Read: अनंतनाग में सुबह से मुठभेड़ जारी, जवानों की शहादत पर लोगों में गुस्सा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.