अनंतनाग में सुबह से मुठभेड़ जारी, जवानों की शहादत पर लोगों में गुस्सा

Sandesh Wahak Digital Desk: इन दिनों जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग सेना का ऑपरेशन जारी है, जहाँ सुरक्षाबलों ने आतंकी उजैर खान समेत 2 आतंकियों को घेर लिया है। आपको बता दें कल मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए थे, वहीं हुमायूं भट्ट के पिता जम्मू कश्मीर पुलिस में आईजी रह चुके हैं।

इस घटना के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है। जहाँ बुधवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राष्ट्रीय बंजरंग दल के कार्यकर्ता हाथ में मोमबत्ती लेकर ‘शहीद जवान अमर रहे’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। बता दें कि अनंतनाग जिले के कोकोरेनाग इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं इस दौरान तीनों जवानों को गोली लग गई हालांकि मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। बता दें कि मनप्रीत सिंह इस सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। मंगलवार की रात इस ऑपरेशन को शुरू किया गया था।

दूसरी ओर इस सर्च ऑपरेशन में जो दो आतंकी मारे गए हैं वो मूलत: पाकिस्तान के रहने वाले थे। इनमें से एक की पहचान दी रेसिस्ट फ्रंट के कमांडर बासित डार के रूप में हुई है। वहीं दूसरा आतंकी लश्कर ए तैयब्बा का आतंरी यूजेर है। बता दें कि इस घटना में शहीद हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट की हाल ही में शादी हुई थी और उनकी दो महीने की एक बेटी भी है।

Also Read: G20 Summit की सफलता के बाद पीएम मोदी पहुंचे BJP मुख्यालय, शीर्ष नेताओं ने किया भव्य स्वागत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.