Heinrich Klaasen का स्‍टंपिंग करने वाला वीडियो हुआ वायरल, फैंस ले रहे इस खिलाड़ी के मजे

IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिच क्‍लासेन (Heinrich Klaasen) ने मंगलवार को आईपीएल 2024 के 23वें मैच में भुवनेश्‍वर कुमार की गेंद पर शिखर धवन को स्‍टंपिंग आउट किया, जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है। बता दें यह घटना पंजाब किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुल्‍लानपुर में खेले गए मैच की है। आइये जानते है इस घटना के बारे में विस्तृत से-

Heinrich Klaasen ने ऐसी की थी स्‍टंपिंग

बता दें भुवनेश्‍वर कुमार पारी का पांचवां ओवर कर रहे थे, जहां उन्‍होंने चौथी गेंद लेंथ पर पटकी, जिस पर ड्राइव लगाने के लिए शिखर धवन आगे बढ़ गए। मगर इस दौरान गेंद से उनके बल्‍ले का कोई संपर्क नहीं हुआ। वहीं क्‍लासेन ने गेंद पकड़ते ही गिल्लियां बिखेर दी और शिखर धवन को तब तक पलटकर क्रीज के अंदर पहुंचने का कोई मौका नहीं मिला।

इसके साथ ही भुवी ने यह गेंद 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी। वहीं हेनरिच क्‍लासेन की इस स्‍टंपिंग की जमकर तारीफ हो रही है, जहां सोशल मीडिया पर तो यूजर्स ने दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर की तुलना भारत के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी। बता दें कि शिखर धवन 16 गेंदों में दो चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन पहुंच गए।

इस टीम ने जीता मुकाबला

मुल्‍लानपुर में खेले इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्‍स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। वहीं पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की यह पांच मैचों में तीसरी जीत रही और वो आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर मौजूद है।

Also Read : RR Vs GT : लय में है राजस्थान, जयपुर में आज दूसरी बार भिड़ंत, गुजरात से टूर्नामेंट में एक ही बार जीते

Get real time updates directly on you device, subscribe now.