देश के आईपीएस अफसरों को नहीं रास आ रही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति

सीबीआई, आईबी से लेकर केंद्रीय बलों में तय कोटा लंबे समय से खाली, डीआईजी व एसपी के पदों को भरना बना टेढ़ी खीर

Sandesh Wahak Digital Desk : लगता है केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति से आईपीएस अफसरों का मन मानो भर चुका है। तभी लम्बे समय से आईपीएस डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी के पद खाली पड़े हैं। तय कोटा भरने में केंद के पसीने छूट रहे हैं। नतीजतन केंद्रीय एजेंसियों में तैनात अफसरों को कई प्रभार संभालने पड़ रहे हैं। ये हाल कमोबेश सीबीआई से लेकर एनआईए तक का है।

सबसे बुरा हाल डीआईजी (आईपीएस)के पदों पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाली अफसरों का है। आंकड़ों के मुताबिक 2020 में बतौर प्रतिनियुक्ति डीआईजी आईपीएस के लिए 254 पद स्वीकृत थे। इनमें से 164 पद खाली थे। 2021 डीआईजी के लिए 251 पद स्वीकृत थे। इनमें से 186 पद खाली थे। 2023 में डीआईजी (आईपीएस) के लिए 255 पद स्वीकृत थे। इनमें से डीआईजी के 77 पद अभी खाली पड़े हैं।

एडीजी के 26 पदों में से केवल दो स्थान खाली

केंद्रीय गृह मंत्रालय की 11 अगस्त 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, डीजी के 15 स्वीकृत पदों में से दो खाली थे, लेकिन एसडीजी के सभी दस पद भरे हुए थे। एडीजी के 26 पदों में से केवल दो स्थान खाली थे। आईजी के 138 पदों में से 20 रिक्त हैं। सीबीआई में एसपी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 73 पदों में से 42 पद खाली पड़े हैं। जबकि (आईबी) में एसपी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 83 पदों में से 34 पद खाली पड़े हैं। एनआईए में भी एसपी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 36 पदों में से सात पद खाली पड़े हैं।

एनपीए में एसपी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 14 पदों में से 8 पद खाली पड़े हैं। बीएसएफ में डीआईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 26 पदों में से 8 पद खाली पड़े हैं। सीआईएसएफ में डीआईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 20 पदों में से 13 पद खाली पड़े हैं। आईबी में डीआईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 63 पदों में से 41 पद खाली पड़े हैं।

आईपीएस के लिए स्वीकृत 37 पदों में से 6 पद खाली पड़े

आईटीबीपी में डीआईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 11 पदों में से 6 पद खाली पड़े हैं। एसएसबी में डीआईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 24 पदों में से 10 पद खाली पड़े हैं। सीआरपीएफ में डीआईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 38 पदों में से एक पद खाली पड़ा हैं। सीबीआई में आईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 16 पदों में से 5 पद खाली पड़े हैं। आईबी में आईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 37 पदों में से 6 पद खाली पड़े हैं। यह स्थिति विभिन्न केंद्रीय सुरक्षा बलों, आयोगों और जांच एवं खुफिया एजेंसियों की है।

डीआईजी से मोहभंग : स्टेट पुलिस में नहीं बचा रोल, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नहीं मिलती पोस्टिंग में च्वाइस

एक वरिष्ठ आईपीएस के मुताबिक राज्य पुलिस से डीआईजी या एसपी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर आने के लिए तैयार नहीं होते। बड़ी वजह है कि उन्हें पोस्टिंग में च्वाइस नहीं मिलती। जब मन मुताबिक पोस्टिंग नहीं मिलती तो वे क्यों आएंगे। आईबी और सीबीआई में भी इसी वजह से आईपीएस एसपी के ज्यादातर पद खाली पड़े रहते हैं। मौजूदा समय में स्टेट पुलिस में डीआईजी का ज्यादा रोल नहीं बचा है।

अब तो कई राज्यों में आईएएस के पदों पर भी आईपीएस लगाए जाने लगे हैं। पहले तो सबसे खराब स्थिति सीएपीएफ में रही है। यहां तो डीआईजी के अधिकांश पद रिक्त ही पड़े रहते थे। आईपीएस डीआईजी के खाली पदों को कैडर अफसरों से भरा जाता था। सीआरपीएफ में डीआईजी की सख्त पोस्टिंग होती है, इसलिए वे प्रतिनियुक्ति पर नहीं आते थे।

Also Read : IAS Transfer In UP : यूपी में 12 IAS अफसरों के तबादले, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.