जिस दिन आरोप साबित हुए उसी दिन छोड़ दूंगा राजनीति- हेमंत सोरेन

Sandesh Wahak Digital Desk : झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है, जहां फ्लोर टेस्ट के दौरान राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद हैं। दूसरी ओर आज बोलते हुए सोरेन ने कहा कि झारखंड में जो कुछ हुआ उसमें राजभवन भी शामिल है। आगे उन्होंने कहा कि मैं आदिवासी हूं, मुझे नियम-कानून की सही समझ नहीं है। 31 जनवरी को जो कुछ हुआ उसकी कहानी 2022 से लिखी जा रही थी।

मैं आदिवासी हूं, इसलिए निशाना बनाया जा रहा है। वहीं पहली बार देश के सीएम की गिरफ्तारी हुई, मैंने हार नहीं मानी। आदिवासी दलितों के प्रति घृणा का माहौल बनाया जा रहा है, हमें जंगल जाने को कहा जा रहा है। उनका बस चले तो हमें जंगल में भेज दें। हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा। आंसू वक्त के लिए रखूंगा साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है, वहीं अगर मुझ पर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा।

मुझे जेल के सलाखों के पीछे बांध कर ये अपने मंसूबों में नहीं कामयाब हो पाएंगे, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जिन्हें देश की संवेदनशील व्यवस्थाएं हैं। देश का 12 लाख करोड़ लेकर जाने वाले का इन्होंने बाल भी बांका नहीं किया। दूसरी ओर नए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि विपक्ष ने सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की। वहीं कोरोना महामारी में हेमंत सरकार ने अच्छा काम किया, हेमंत के कुशल नेतृत्व में झारखंड आगे बढ़ा। हेमंत है तो हिम्मत है।

Also Read : Congress News: इन नामों पर विचार कर रही कांग्रेस, सपा से बातचीत भी जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.