Pakistan : चुनाव से पहले विस्फोट-हिंसा जारी, जगह-जगह हो रहे धमाके

Pakistan News : पाकिस्तान में आम चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे वहां हिंसा और विस्फोट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों में विस्फोट की कई घटनाएं सामने आई हैं, रविवार को बलूचिस्तान के नुश्की जिले में पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) कार्यालय के बाहर एक और बम विस्फोट हुआ था, इस विस्फोट में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कि ईसीपी कार्यालय के गेट के बाहर बम विस्फोट किया गया। वहीं पुलिस ने कहा है कि बम विस्फोट की जांच जारी है, जहां पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है। दूसरी ओर बलूचिस्तान के विभिन्न शहरों में शुक्रवार को हथगोले के हमलों में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कार्यकर्ताओं सहित छह लोग घायल हो गए।

वहीं हिंसा की कई घटनाओं ने बलूचिस्तान और कराची में चुनाव पूर्व माहौल को खराब कर दिया क्योंकि कई हथगोले हमलों और विस्फोटों ने राजनीतिक संस्थाओं और चुनाव-संबंधित कार्यालयों को निशाना बनाया। बता दें कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के कराची कार्यालय के बाहर एक विस्फोट हुआ था।

एसएसपी के मुताबिक, विस्फोटक सामग्री ईसीपी कार्यालय की दीवार के पास एक शॉपिंग बैग में रखी गई थी, जो कराची के रेड जोन इलाके में स्थित है। उन्होंने बताया कि विस्फोटक पदार्थ में बॉल बेयरिंग नहीं थे, जैसा कि एआरवाई न्यूज ने बताया था।

Also Read : Pakistan: 30 आतंकियों ने खैबर थाने में फेंके ग्रेनेड, 10 सिपाहियों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.