‘…तो राजनीति से संन्यास ले लूंगी’, राहुल गांधी को के. कविता ने दी ये चुनौती

Sandesh Wahak Digital Desk : भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष साबित कर दें कि उनकी पार्टी के शासन वाले किसी भी राज्य में तेलंगाना से एक भी अधिक नौकरी दी गई। तो वह राजनीति छोड़ देंगी।

तेलंगाना कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता भट्टी विक्रमार्क ने एक मंदिर में हलफनामे पर दस्तखत करके तेलंगाना की जनता के लिए छह गारंटी लागू करने की शपथ ली है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कविता ने कहा कि कांग्रेस बहुत अविवेकपूर्ण और बेतुके वादे करती है।

उन्होंने कहा कि ‘मैं राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी को चुनौती देना चाहती हूं। यदि किसी कांग्रेस शासित राज्य में आपने तेलंगाना सरकार के मुकाबले कम से कम एक भी अतिरिक्त नौकरी दी होगी तो मैं व्यक्तिगत रूप से राजनीति से संन्यास ले लूंगी’। कविता ने कहा कि ‘लेकिन अगर राहुल गांधी यह साबित नहीं कर पाए तो क्या राजनीति से इस्तीफा देंगे? यदि आप यह साबित नहीं कर सकते तो तेलंगाना के बेरोजगार युवाओं से झूठ मत बोलिए। लोगों को धोखा मत दीजिए, हलफनामे भरकर हमारे लोगों को मत ठगिए’।

बीआरएस नेता ने कांग्रेस पर बोला हमला

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में उसके सभी 223 उम्मीदवारों ने जनता को शपथ-पत्र दिए थे, लेकिन राज्य में उन्होंने जो पांच वादे किए थे। उनमें से एक भी सच साबित नहीं हुआ है। एक पर भी अब तक काम नहीं हो रहा। कविता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि वह सरकार बनने के 100 दिन के अंदर 2.60 लाख पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर देगी, लेकिन आज तक कुछ नहीं शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि BRS सरकार ने 2.32 लाख खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना निकाल दी है। 1.60 लाख रिक्तियों को पहले ही भरा जा चुका है।

Also Read : Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल में रस्सी और स्ट्रेचर लेकर घुसी NDRF, कुछ देर में…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.