अगले हफ्ते होगी इन IPO की लिस्टिंग, टाटा टेक ने भरी रफ़्तार
Upcoming IPOs : टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड समेत 6 IPO की लिस्टिंग होने वाली है, यह कंपनियां 7,398 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पिछले हफ्ते IPO लेकर आई थी। इनके लिए 2.6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बोलियां मिली थी, टाटा टेक ने 73.58 एप्लीकेशन का रिकॉर्ड भी बनाया। मेन लाइन में टाटा टेक के अलावा इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), फ्लेयर राइटिंग, गांधार ऑयल रिफाइनरी और फेडबैंक फाइनेंशियल के IPO खुले थे।
एक IPO रॉकिंग डील्स सर्कुलर इकोनॉमी SME यानी स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज कैटेगरी का था। 22 नवंबर को खुला टाटा टेक का IPO सबसे ज्यादा 69.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था, इस IPO के लिए 1.56 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बोलियां मिली थी। टाटा टेक, ऑटोमोबाइल दिग्गज टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है।
टाटा ग्रुप करीब 19 साल बाद कोई IPO लेकर आया है। इसके पहले साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का IPO आया था। वहीं कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹475 से ₹500 तय किया था, जिसका ग्रे मार्केट प्राइस 80% ऊपर चल रहा है। लिस्टिंग डे पर इसमें 80% की कमाई हो सकती है, जहां 1994 में स्थापित, टाटा टेक ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी है।
यह ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स और उनके टियर-I सप्लायर्स को टर्नकी सॉल्यूशन सहित प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशन देती है।
Also Read : HDFC Bank ने एफडी की ब्याज दरों में कर दिया बदलाव, इतना मिलेगा रिटर्न