ICAI ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही स्थान पर आयोजित किया सबसे बड़ा अकाउंटिंग पाठ

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन चार्टर्ड अकाउंटेंट इंस्टीट्यूट (आईसीएआई) ने बीते शुक्रवार को कहा कि उसने एक ही स्थान पर सबसे बड़ा अकाउंटिंग पाठ आयोजित करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस सत्र में करीब 4,000 छात्रों ने भाग लिया। आईसीएआई के अध्यक्ष अनिकेत सुनील तलाटी ने कहा कि जयपुर में आयोजित हुए सत्र में एक छत के नीचे 3,933 विद्यार्थी एकत्रित हुए।

तलाटी ने कहा कि इस कार्यक्रम का शीर्षक ‘करियर इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंस ऑफ यूथ एंड सुपर मेगा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम- भविष्य की राह’ था, जिससे युवा विद्यार्थियों को बहुत फायदा हुआ है।

ICAI

उन्होंने कहा कि यह सत्र देशभर में करीब 300 स्थानों पर आयोजित किया गया था। इसमें करीब दो लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। आईसीएआई के अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम सत्र में भाग लेने वाले हजारों छात्रों में हमारे देश का भविष्य देखते हैं।

 

Also Read: UPI से एटीएम में निकालिये कैश, इस बैंक ने शुरू की यह सुविधा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.