ICC Rankings: जो रूट को हुआ भारी नुकसान, केन विलियम्सन बने नंबर वन

Sandesh Wahak Digital Desk: इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है, वहीं सीरीज के दो मैच हो गए हैं और दोनों ही मुकाबलों में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम इंग्‍लैंड पर भारी पड़ी। इसी बीच आईसीसी रैंकिंग पर भी इसका असर देखने के लिए मिल रहा है। बता दें इससे पहले जो रैंकिंग जारी की गई थी, उसमें जो रूट नंबर एक बल्‍लेबाज बन गए थे, लेकिन इस बार उन्‍हें भारी नुकसान हुआ है।

वहीं टॉप से दो या तीन पर नहीं, बल्कि सीधे नंबर पांच पर पहुंच गए हैं और टेस्‍ट का नंबर एक बल्‍लेबाज कोई दूसरा खिलाड़ी बन गया है।

वहीं इस बार की रैंकिंग में काफी ज्‍यादा फेरबदल देखने के लिए मिल रहे हैं। बता दें आईसीसी की ओर से जो नई रैंकिंग जारी की गई हैं, उसमें केन विलियमसन नंबर एक टेस्‍ट बल्‍लेबाज बन गए हैं।

इसके साथ ही तगड़ी छलांग लगाकर स्‍टीव स्मिथ नंबर दो पर पहुंच गए हैं, जहाँ इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे एशेज टेस्‍ट में स्‍टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया था, उनकी 882 की रेटिंग हासिल की है। इसके साथ ही उन्‍हें चार स्‍थानों का उछाल मिला है।

Also Read: एशियाई युवा टेबल टेनिस के लिये भारतीय टीम हुई घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.