एशियाई युवा टेबल टेनिस के लिये भारतीय टीम हुई घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Sandesh Wahak Digital Desk: दोहा में 17 से 22 जुलाई तक होने वाली 27वीं एशियाई युवा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के लिये 14 सदस्यीय भारतीय टीम का मंगलवार को चयन किया गया, वहीं इस टीम में सात लड़के और सात लड़कियां को चुना गया है।

बता दें चयनकर्ताओं ने अंडर 19 और अंडर 15 खिलाड़ियों को उनकी रैंकिंग के आधार पर चुना है, जिसमें तीन कोच और दो सहयोगी स्टाफ भी टीम के साथ जायेंगे। वहीं दोहा चैम्पियनशिप 2023 आईटीटीएफ विश्व युवा चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है जो 23 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच स्लोवेनिया में खेली जायेगी।

भारतीय टीम ने ट्यूनीशिया में हुई पिछली चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया था जिसमें एकल, युगल और टीम मुकाबले खेले गए थे।

टीम :

लड़के : अंकुर भट्टाचार्य, दिव्यान श्रीवास्तव, जश मोदी, पी बी अभिनंद, सार्थ मिश्रा, पुनीत विश्वास, प्रियानुज भट्टाचार्य ।

लड़कियां : यशस्विनी घोरपड़े, सुहाना सैनी, जेनिफर वर्गीस, तनीषा कोटेशा, अविशा कर्माकर, सायनिका माजी और सयाली वानी।

Also Read: दलीप ट्रॉफी: पश्चिम क्षेत्र से मध्य क्षेत्र को पाना होगा पार, देखने को मिल सकता है कड़ा मुकाबला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.