Shravasti में अवैध हथियार बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। बहराइच से सटे श्रावस्ती (Shravasti) जिले के इकौना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्र कारखाने का भंडाफोड़ कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन हथियारों को निकाय चुनाव में इस्तेमाल किए जाने का अंदेशा था।

श्रावस्ती (Shravasti) की पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने बुधवार को बताया कि निकाय चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर शुरू किए गए सघन निरीक्षण अभियान के दौरान पुलिस ने मंगलवार को इकौना थाना क्षेत्र स्थित मधेनगर इलाके में कांशीराम कॉलोनी मैदान में इस अवैध शस्त्र कारखाने पर छापा मारकर वहां से दिनेश यादव, राम दयाल विश्वकर्मा और रिंकू विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि कारखाने से 16 तमंचे, भारी मात्रा में तमंचे बनाने में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जे, उपकरण, कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार ऐसी आशंका है कि इन हथियारों का आने वाले निकाय चुनाव में इस्तेमाल किया जा सकता था।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना दुर्दांत अपराधी दिनेश यादव है, जिसके खिलाफ श्रावस्ती (Shravasti) और बहराइच में गैंगस्टर कानून और गुंडा कानून के तहत गंभीर धाराओं में करीब 30 मामले दर्ज हैं। तीनों से हुई पूछताछ के आधार पर इसके आपराधिक संपर्क तलाशे जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Also Read :- सहकारी बैंकों पर आयकर विभाग का छापा, 1,000 करोड़ रुपये के फर्जी खर्च का खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.