IPL 2023: हाई स्कोरिंग पिच पर होगी ‘माही और संजू’ की अग्निपरीक्षा, दोनों ने साथ की प्रैक्टिस

आईपीएल (IPL) का 17वां मैच यानी आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। आईपीएल (IPL) का 17वां मैच यानी आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। बतौर कप्तान एमएस धोनी और संजू सैमसन इस मैच में नजर आएंगे। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन 3 मैच खेले हैं। उन्हें 2 मैच में जीत और 1 मुकाबले में हार मिली है। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने भी 3 मुकाबले खेले हैं और उन्हें भी 2 मैच में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

राजस्थान रॉयल्स में आज ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा। टीम के शीर्ष-3 बल्लेबाज जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन कमाल की फॉर्म में हैं। गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 1 बदलाव कर सकते हैं। चोटिल दीपक चाहर की जगह राजवर्धन हैंगरगेकर को मौका मिल सकता है। पहले मैच में मिली हार के बाद सीएसके की टीम फॉर्म में लौट आई है।

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाज के लिए काफी ज्यादा शानदार है। यहां पर शुरूआत में तेज गेंदबाजों को और बीच में स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। पिच पर टर्न देखने को मिलता है जिससे मैच में कभी भी नया मोड़ आ सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यहां स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। इस मैदान पर चेन्नई ने पिछले मैच में 217 रन बनाए थे। जिसका पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 205 रन बना लिए थे। इन आकंड़ों पर जाएं तो एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

IPL में हेड टू हेड

आईपीएल (IPL) में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में CSK की टीम ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। टीमों के बीच लीग में कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 15 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RR अब तक 12 मैच अपने नाम कर सकी है। बता दें कि पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था। इसे RR ने 5 विकेट से जीता था।

Also Read: Indian Cricket Domestic Season : 28 जून से दलीप ट्रॉफी के साथ आगाज, रणजी पांच जनवरी से

Get real time updates directly on you device, subscribe now.