International Cricket में इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम भविष्य में लागू होता नहीं दिखता: बेहरेनडोर्फ

Impact Player Rules In International Cricket: मुंबई इंडियंस के बायें हाथ के तेज गेंदबाज जैसन बेहरेनडोर्फ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लागू हुआ ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ का नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में निकट भविष्य में लागू होता नहीं दिख रहा। बता दें कि इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम के तहत टीमें मैच के दौरान अंतिम एकादश में किसी एक खिलाड़ी को बदल सकती हैं, जोकि उनकी सहूलियत के देखते हुये लाया गया है।

बेहरेनडोर्फ ने मैच से पूर्व मुंबई इंडियंस की प्रेस कांफ्रेंस में कहा मुझे नहीं लगता कि हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह नियम देखने को मिल सकता है। आगे उन्होंने कहा आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में भी अलग अलग समय पर अलग नियम देखने को मिले हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना बदलाव संभव नहीं है।

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में खराब शुरूआत के बाद लगातार तीन मैच जीतकर वापसी की है। इस बारे में उन्होंने कहा हमारी टीम इस समय लय हासिल कर रही है। सभी शीर्ष छह बल्लेबाजों ने किसी न किसी मैच में योगदान दिया है जो काबिले तारीफ है। हम गेंदबाजी में संयोजन तलाश रहे हैं।

हमारे लिये अहम बात हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करना है। मुंबई ने अभी तक पांच में से चार मैच जोफ्रा आर्चर के बिना खेले हैं जिनकी दाहिनी कोहनी में सूजन है। उनकी गैरमौजूदगी में बेहरेनडोर्फ ने तेज गेंदबाजी की कमान संभाली है।

Also Read: SRH vs CSK IPL Match: कौन रहेगा किस पर भारी, जानिए यहां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.