पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को CBI ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। जहां केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को एक समन जारी किया है।

बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले सीबीआई ने सत्यपाल मलिक को पूछताछ के लिए आगामी 27 और 28 अप्रैल को बुलाया है, जहां वह सवालों के जवाब देने के लिए नई दिल्ली में सीबीआई (CBI) के कार्यालय जायेंगे।

यह है मामला

बता दें कि दो प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, इसी मामले को लेकर सीबीआई ने एक केस दर्ज किया है। दूसरी ओर मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइल साइन करने के लिए 300 करोड़ का ऑफर मिला था, जिसके बाबत सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में भी उनसे पूछताछ की थी।

अब सीबीआई ने एक बार फिर से उनसे पूछताछ के लिए समन भेजा है। दूसरी ओर इस पर बोलते हुये जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि मेरे दी गई रिपोर्ट के संबंध में सीबीआई कुछ स्पष्टीकरण चाहती है। जहां सीबीआई (CBI) ने बीमा घोटाले के समन भेजा है और उनको पूछताछ के लिए बुलाया है।

Also Read: Terrorist Attack : पुंछ आतंकी हमले का पाकिस्तानी कनेक्शन, 6 लोग गिरफ्तार, जांच जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.