IND vs AUS: पहले मैच में मजबूत स्थिति में भारत, शमी दिखा रहे अपना कमाल

Sandesh Wahak Digital Desk : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं इस मैच में लोकेश राहुल भारत की कप्तानी कर रहे हैं, विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को इस मैच में आराम दिया गया है। दूसरी ओर वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, जहाँ दोनों टीमों के बीच कुल 146 मैच हुए हैं, भारत इनमें से 54 और ऑस्ट्रेलिया 82 मैच जीता है।

इसके साथ ही 10 मैच बेनतीजा रहे हैं, भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच 67 वनडे हुए हैं। आज के मैच में भारत का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो रहा है, जहाँ चार रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट गिरा है। मिचेल मार्श चार गेंद में चार रन बनाकर आउट हो चुके हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने उन्हें स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 42 रन बनाए, इस दौरान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर क्रीज पर डटे रहे।

98 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, जहाँ डेविड वॉर्नर 53 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। वहीं वॉर्नर ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। वहीं भारतीय टीम को चौथी सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई, लंबे समय के बाद वनडे खेल रहे अश्विन ने मैच में अपना पहला विकेट लिया।

जहाँ 33 वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्नश लाबुशेन को केएल राहुल ने स्टंप आउट कर दिया। राहुल ने विकेट के पीछे शानदार कीपिंग की। इसके साथ ही उन्होंने लाबुशेन की थोड़ी सी गलती का फायदा उठाया और स्टंप कर दिया। लाबुशेन 49 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। लाबुशेन के आउट होने के बाद जोश इंगलिश बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

Also Read: Asian Games 2023 में भारत का खुला खाता, बांग्लादेश को दी मात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.